अभिधेय का मतलब और प्रयोग
समय : 10:07 PM | दिनाँक : 07/08/2021अभिधेय शब्द अभि उपसर्ग पूर्वक धा धातु से यत् प्रत्यय लगकर बना है जिसका सामान्य अर्थ है अभिधान के योग्य । अभिधेय का तात्पर्य बुलाने या कहने के योग्य है ।
अभिधा का अर्थ साक्षात् संकेतित अर्थ होता है इस हिसाब से भी अभिधेय का अर्थ होगा कोई कथन करना अर्थात् कुछ कहना ।
और अधिक स्पष्टीकरण के लिये कृपया वह वाक्य प्रदान करें जहाँ से आपको यह शब्द प्राप्त हुआ ।