मिवान नाम का क्या मतलब होता है?
समय : 07:32 PM | दिनाँक : 31/05/2024मिवान शब्द संस्कृत और हिन्दी दोनों ही भाषाओं से सम्बन्धित नहीं लगता ।
उर्दू शब्दकोश में भी यह शब्द ढूँढने पर नहीं मिला ।
अन्तर्जाल (इण्टरनेट) पर ढूँढने पर इसका अर्थ – सूर्य की किरण प्राप्त हुआ पर इसका कोई प्रमाण न मिलने के कारण यह अर्थ संदिग्ध है ।