हिंदी अंग्रेजी संस्कृत की डिक्शनरी तथा संस्कृत व्याकरण की सबसे अच्छी पुस्तकें कौन है तथा कहां मिलेंगी
दृश्य
संस्कृत हिन्दी शब्दकोश वामन शिवराम आप्टे की ठीक है पर सम्पूर्ण नहीं है, संस्कृतभारती द्वारा भी लघुकाय शब्दकोश निकाले गये हैं जो उपयोगी हैं ।
संस्कृत व्याकरण के लिये निर्भर इस पर करता है कि आप किस स्तर का व्याकरण पढना चाहते हैं ।
रचनानुवादकौमुदी के तीनों सोपान सहायक हो सकते हैं ।
बृहदानुवादचन्द्रिका भी पर्याप्त सहायक है
प्रौढ़ व्याकरण के लिये लघु कौमुदी तथा वैयाकरण सिद्धांत कौमुदी सर्वोत्तम रहेगा ।